एक दम से नहीं होती है डायबिटीज, होने से पहले दिखने लगते हैं ये लक्षण

एक दम से नहीं होती है डायबिटीज, होने से पहले दिखने लगते हैं ये लक्षण

सेहतराग टीम

आज के बदलते समय ने हमारे जीवन पर काफी प्रभाव छोड़ा है। इसकी वजह से हमारे जीवन में कई तरह की समस्याएं भी पैदा होनी शुरु हो गई है। यही नहीं इसका प्रभाव इतना है कि हमारी जीवनशैली तनाव, डिप्रेशन और चिंता से घिर गई है और इसी वजह से हमे कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हीं बीमारियों में एक रोग है डायबिटीज। यह एक ऐसी बीमारी है, जो आजकल किसी भी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना लेती है। आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में डायबिटीज के सबसे ज्यादा मामले भारत में ही है। भारत की लगभग 5 फीसदी आबादी डायबिटीज से पीड़ित है। जिन लोगों में डायबिटीज होने की अधिक संभावना होती है, उनमें पहले से ही कई लक्षण सामने आने लगते हैं, लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से लोग डायबिटीज के लक्षणों को पहचान नहीं पाते और समय पर इलाज नहीं होने की वजह से डायबिटीज की गिरफ्त में आ जाते हैं। आप भी अगर अपने स्वास्थ्य में बदलाव देख रहे हैं तो डायबिटीज के लक्षणों को पहचानें।

पढ़ें- सुबह आधे घंटे की सैर डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार, इन 4 रोगों में भी असरदार

डायबिटीज के लक्षण (Diabetes Symptoms in Hindi)

बार-बार भूख लगना:

अगर आपको भी बार-बार खाने के बाद भी भूख और प्यास लगती है तो आप शुगर टेस्ट कराएं। डायबिटीज के मरीजों को बार-बार भूख लगती है।

त्वचा पर झुर्रियां दिखना:

शुगर के मरीजों की स्किन पर भी शुगर का असर दिखने लगता है। शुगर कोलेजन और इलास्टिन की गुणवत्ता को प्रभावित करती है, जो हमारी त्वचा को रूखा और झुर्रियों से भर देती है। इस दौरान त्वचा डिहाइड्रेट हो जाती है, इसके कारण रक्त त्वचा तक ठीक से सप्लाई नहीं हो पाती। आप भी अपनी स्किन के अंदर इस तरह के बदलाव देख रहे हैं तो जल्दी डॉक्टर से संपर्क करें।

वजन कम होना:

शुगर आपके शरीर की वसा को स्टोर करने के तरीके को प्रभावित कर सकती है। इससे आपके शरीर का वजन लगातार कम होना शुरू हो जाता है। आप भी इस तरह का बदलाव अपने में देख रहे हैं तो फौरन अपना शुगर टेस्ट कराएं।

शरीर में सूजन:

डायबिटीज के मरीजों के पैरों में सूजन की समस्या आम है। मधुमेह की बीमारी से किडनी को भी काफी नुकसान होता है। इसके फलस्वरूप यह वेस्ट पदार्थों को बाहर नहीं निकाल पाता। ऐसे में भी शरीर के विभिन्न अंगों में भी सूजन होने लगती है। आप भी अगर इस तरह के लक्षण अपने में देख रहे हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।

डायबिटीज के मरीजों की आंख और पेट में दिक्कतें:

डायबिटीज से पेट की समस्या बढ़ सकती है। इससे पाचन तंत्र खराब हो सकता है, साथ ही साथ गैस की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। अगर आपको हल्का धुंधला दिखने लगे तो फौरन आपको अपना शुगर लेवल जांचने की जरूरत है, क्योंकि यह लक्षण मधुमेह के हो सकते हैं। इस दौरान रेटिना के पीछे क्षतिग्रस्त रक्त वाहिकाओं के कारण आंखों की रौशनी पर काफी प्रभाव पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें-

आपको अपने ब्लड शुगर का सही टेस्ट कैसे करना चाहिए? जानिए सभी दिशा-निर्देश

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।